Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डपोस्टल बैलेट की वीडियो जम्मू में बना कर डीडीहाट भेजी गई, जवानों...

पोस्टल बैलेट की वीडियो जम्मू में बना कर डीडीहाट भेजी गई, जवानों को नोटिस जारी

बीते दिनों वायरल पोस्टल बैलेट की वीडियो जम्मू की है। वीडियो बनाने वाले जवानों का पता लग चुका है। पुलिस ने जवानों को एक सप्ताह के भीतर यहां आने का नोटिस जारी कर दिया है। जम्मू कश्मीर से डीडीहाट में जिस व्यक्ति को सबसे पहले वीडियो भेजी गई थी उसकी भी पहचान हो चुकी है। डीडीहाट विधानसभा चुनाव में वायरल पोस्टल बैलेट वीडियो जम्मू की है। पुलिस की जांच में पता चला है कि वायरल वीडियो दो कुमाऊं रेजिमेंट के चार जवान हंै। जिसे जम्मू में बना कर वायरल किया गया। वीडियो बनाने वाला और भेजने वाला भी दो कुमाऊं रेजिमेंट का जवान है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि वीडियो में नजर आ रहे चार जवानों की पहचान हो चुकी है। पहचान होने के बाद उन्हें नोटिस भेजा गया है। एक सप्ताह के अंदर डीडीहाट बुलाए गए हैं। यहां उनसे पूछताछ होगी। इसके बाद आगे की कार्यवाही चलेगी। उन्होंने बताया कि जम्मू से डीडीहाट जिस व्यक्ति को वीडियो भेजी गई थी उसकी भी पुलिस ने पहचान कर ली है। उससे भी पूछताछ की जाएगी।
डीडीहाट में विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद पोस्टल बैलेट की वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप पाल ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भेंट कर आपत्ति जताते हुए तहरीर दी थी। वहीं भाजपा नेता ने भी इस मामले में डीडीहाट थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए जांच प्रारंभ की। इस मामले में सेना को भी जानकारी दी। जांच के क्रम में वीडियो बनाने वालों की पहचान के बाद अब इस मामले में तेजी आने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments