सीमांत जिले पिथौरागढ़ की चारों विधानसभा सीटों के लिए सैनिकों के 5015 डाक मतपत्र पहुंच गए हैं। इनके अलावा विभिन्न सरकारी कर्मियों और बुजुर्गों के 2802 पोस्टल बैलेट भी कोषागार के डबल लाक में जमा हो चुके हैं। मतगणना शुरू होने से पूर्व तक पोस्टल बैलेट स्वीकार किए जाएंगे। पिथौरागढ़ जिले में पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, धारचूला और डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 14700 सैनिकों को पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे। इनमें से मंगलवार तक 5015 मतपत्र जिले में पहुंच गए हैं। इनके पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसके अतिरिक्त सरकारी कार्मिकों, बुजुर्गों के लिए जारी किए गए पोस्टल बैलेट में से 2802 मत पत्र जिला मुख्यालय में जमा हो गए हैं। इनमें से 844 मतपत्र बुजुर्गो के हैं।
मुनस्यारी क्षेत्र में दर्जनों शिक्षकों को नहीं मिले पोस्टल बैलेट
मुनस्यारी क्षेत्र के दर्जनों शिक्षकों और सरकारी कार्मिकों को पोस्टल बैलेट नहीं मिल पाए हैं। जिसके चलते वे मतदान से वंचित हो गए हैं। पोस्टल बैलेट से वंचित शिक्षकों ने बताया कि उन्होंने इसके लिए आवेदन भी किया था। इधर निर्वाचन महकमे ने बताया कि पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन देर से करने या आवेदन में जरूरी प्रमाण पत्र नहीं लगाने वाले कार्मिको को ही यह जारी नहीं हो पाए हैं।
पिथौरागढ़ पहुंचे सैनिकों के पांच हजार पोस्टल बैलेट
RELATED ARTICLES