Saturday, November 23, 2024
HomeUncategorizedमतगणना को लेकर कांग्रेस ने जिलाध्यक्षों को भेजा पत्र, पार्टी मुख्यालय में...

मतगणना को लेकर कांग्रेस ने जिलाध्यक्षों को भेजा पत्र, पार्टी मुख्यालय में 12 सदस्यीय कंट्रोल रूम स्थापित

कांग्रेस ने 10 मार्च को मतगणना को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी है। सभी जिलाध्यक्षों व प्रत्याशियों को पत्र भेजकर मतगणना से संबंधित तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पार्टी मुख्यालय में 12 सदस्यीय कंट्रोल रूम स्थापित किया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोदियाल ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में कहा कि मतगणना के दिन पार्टी डाक मतपत्र की गणना पर नजर रखेगी। ऐसे सर्विस वोटर जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं या लंबे अवकाश पर रहे हैं अथवा दिवंगत हैं, उनके नाम भी मतपत्रों पर अंकित हैं। इन पर मतदान हुआ तो पार्टी विरोध दर्ज कराएगी। साथ में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।
विधायकों में तोडफ़ोड़ के अंदेशे को किया खारिज
उन्होंने मतगणना के बाद कांग्रेस विधायकों को अन्य राज्यों में भेजने की चर्चा को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह सबकुछ भाजपा की छवि की वजह से हो रहा है। भाजपा की छवि बन चुकी है कि वह सत्ता के लिए कहीं भी तोडफ़ोड़ कर सकती है। भाजपा को जवाब देना चाहिए कि यह छवि उसके माथे पर ताज है या कलंक। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों को कोई डर नहीं है। हर परिस्थिति का डटकर मुकाबला करने को तैयार हैं। उन्होंने सात मार्च को भाजपा की बैठक और उसमें सरकार बनाने पर मंथन को सूत न कपास, जुलाहों में लट्ठम-लट्ठ करार दिया।
दिल्ली जाएंगे तीनों नेता
उन्होंने बताया कि मतगणना से तीन दिन पहले वह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह दिल्ली जाकर पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। इसमें मतगणना और संभावित परिणाम को लेकर भी चर्चा होगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कैग ने शिक्षा विभाग समेत जहां भी अनियमितता को उजागर किया है, मौजूदा सरकार ने उसे छिपाने की कोशिश की। कांग्रेस की सरकार बनने पर अनियमितता की जांच करा दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments