पलटन बाजार में एक बार फिर स्मार्ट सिटी के तहत सौंदर्यीकरण का काम ठप हो गया है। अब चुनाव परिणाम के बाद देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड, कार्यदायी संस्था के पदाधिकारियों और व्यापार मंडलों की बैठक होगी। इसमें शेष निर्माण कार्यों को लेकर कोई फैसला होगा। वहीं, इससे पूर्व कई बार बैठकें हो चुकी हैं। इसमें व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों से भी निर्माण कार्यों को लेकर सुझाव मांगे गए। बावजूद हालात जस के तस हैं।
कोतवाली के आगे सड़क बदहाल
कोतवाली के आगे कई माह से सड़क बदहाल स्थिति में है। व्यापारियों की दुकानों में रखे सामान में धूल-मिट्टी जमी हुई है। इससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। कार्यदायी संस्था शेष कार्य जल्द पूरा करने का आश्वासन दे रही है, लेकिन हालात नहीं सुधरे हैं।
सड़क से ऊंचे चैंबरों से वाहन चालक परेशान
पलटन बाजार में घंटाघर से लेकर कोतवाली तक कई जगह चैंबर सड़क से ऊंचे बनाए गए हैं। इससे वाहन चालकों और राहगीरों को दिक्कतें पेश आ रही हैं। कार्यदायी संस्था को निर्देश देने के बावजूद इन्हें ठीक नहीं किया जा रहा है। पावर सप्लाई को लगाए जा रहे बिजली बॉक्स का भी व्यापारी विरोध कर रहे हैं।
टाइलों की गुणवत्ता पर सवाल
घंटाघर से कोतवाली क्षेत्र तक बाजार के सौंदर्यकरण के लिए टाइलें बिछाई गई थीं, लेकिन टाइलों का रंग बहुत कम समय में उड़ गया है। जबकि, कुछ जगह टाइलों में दरारें पड़ने और टूटने के कारण भी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। व्यापारी सीसी रोड या डामर बिछाने की मांग कर रहे हैं।
पलटन बाजार सौंदर्यीकरण का शेष कार्य योजना के मुताबिक पूरा करवाने के लिए चुनाव परिणाम के बाद एक बैठक आयोजित करेंगे। ताकि, योजना को धरातल पर उतारा जा सके। बीते सालों में जो निर्माण कार्य हुए हैं, उनकी जांच भी करवाई जाएगी। – डॉ. आर राजेश कुमार, जिलाधिकारी व सीईओ स्मार्ट सिटी
पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी का काम हुआ ठप
RELATED ARTICLES