सिडकुल थाना क्षेत्र के कई गांवों में ऊर्जा निगम की टीम ने चोरी की बिजली जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत 32 लोगों के घरों में छापेमारी कर सीधे एलटी लाइन पर कटिया डालकर बिजली चोरी पकड़ी है। इस दौरान ग्रामीणों में खलबली मच गई। कई लोगों ने चलते लाइन से कटिये उतारकर घरों में रख लिए। धनोरी और बहादराबाद उपखंड कार्यालय में कार्यरत अवर अभियंताओं की शिकायत पर पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ बिजली चोरी में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
अवर अभियंता बहादराबाद प्रीतम सिंह का कहना है कि क्षेत्र से लगातार बिजली चोरी की शिकायत मिल रही थी। जिस पर विभाग ने छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ी है। प्रीतम सिंह की शिकायत पर खुर्शीद, सुनील कुमार, कंवरपाल, राजू, प्रभु शाह, बबीता, मुनेश, राजू पाल, दिनेश रावत, नाजिम, शुभम, कैलाश, राजवीर, सत्यपाल, निवासीगण हेतमपुर और महावीर पाल, पुरण, सचिन, गुमान, नीतू, अमित, संदीप, सुखराम, मंगल सिंह निवासीगण रोशनाबाद एवं धनोरी अवर अभियंता योगेंद्र सिंह रावत की शिकायत पर पूर्ण सिंह हजारा ग्रंट, चमनलाल डालुवाला मजबता, गोपाल, बाबू राम, अशोक कुमार, चंद्रपाल, जीवन निवासीगण आनेकी के खिलाफ शिकायत दी गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर 32 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की धाराओं में मुकदमें दर्ज किए गए हैं।
बिजली चोरी में 32 लोगों पर मुकदमा
RELATED ARTICLES