तितलियों का संसार कहे जाने वाला प्रसिद्ध पर्यटक स्थल व जैव विविधता से भरपूर देवलसारी में इस बार तितली महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। देवलसारी पर्यावरण संरक्षण एवं विकास संस्था ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
इस बार चार जून से चार दिवसीय तितली महोत्सव का आयोजन होगा। इसके लिए विशेषज्ञ, प्रसिद्ध फोटोग्राफर, पर्यावरणविद् व प्रकृति प्रेमियों को आमंत्रित किया जाएगा। तीसरी बार यहां पर तितली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
जिला मुख्यालय से करीब 85 किमी दूर चंबा-मसूरी मार्ग पर देवलसारी प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। इस स्थल की कई खूबियां हैं जो पर्यटकों व प्रकृति प्रेमियों को अपनी ओर खींच लाती है। इस जगह पर तितलियों की करीब डेढ़ सौ प्रजातियां पाई जाती है। अरुण गौड़ (निदेशक देवलसारी पर्यावरण संरक्षक एवं विकास समिति) का कहना है कि कोविड के दौरान दो साल तक तितली महोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया लेकिन इस बार इसका भव्य आयोजन किया जाएगा। 4 जून से इसकी शुरूआत होगी जिसमें विशेषज्ञ, फोटोग्राफर, पर्यावरणविद् व प्रकृति प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है।
टिहरी के देवलसारी में बसा है तितलियों का संसार, तस्वीरों में देखें रंग-विरंगी तितलियां
RELATED ARTICLES