Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डचारधाम यात्रा: उत्तरकाशी में पार्किंग की समस्या बरकरार

चारधाम यात्रा: उत्तरकाशी में पार्किंग की समस्या बरकरार

चारधाम यात्रा के प्रमुख पड़ाव उत्तरकाशी में पार्किंग और बस अड्डे की समस्या बरकरार है। इस बार चारधाम यात्रा नजदीक आने पर पार्किंग व्यवस्था को लेकर प्रशासन की सक्रिय नहीं हुआ है। अगर समय से उचित व्यवस्था नहीं की गई तो चारधाम यात्रियों के साथ ही स्थानीय जनों को भारी परेशानी से जूझना पड़ेगा। जिला प्रशासन का दावा है कि यात्रा के दौरान उत्तरकाशी मुख्यालय में पार्किंग की समस्या नहीं रहेगी।
बता दें कि नगर में बस अड्डा और पार्किंग के लिए कई बार डीपीआर बन चुकी है। लेकिन, अभी तक यह धरातल पर नहीं उतरी है। इस समस्या से निपटने के लिए वर्ष 2019 में मुख्य बाजार में गंगोत्री हाईवे किनारे 28 करोड़ 70 लाख की लागत से दो मंजिला वाहन पार्किंग निर्माण का प्रस्ताव बना। जिसमें पार्किंग में 195 बसें, जीप-टैक्सी, स्कूटी और बाइक खड़े हो सकें। लेकिन अब तक यह प्रस्ताव लटका पड़ा है। पार्किंग और बस अड्डे का निर्माण न होने के कारण खासकर चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों और आमजनों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। वैसे प्रशासन दावा कर रहा है कि पार्किंग को लेकर कोई परेशानी होने वाली नहीं है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान पार्किंग को लेकर जिला मुख्यालय में उचित व्यवस्था की जाएगी। उनका कहना है कि रामलीला मैदान के चारों ओर का स्थान खाली है, जहां वाहन पार्क किए जा सकते हैं। बस अड्डे के निकट जियोग्रिडवाल के पास भी पार्किंग हो सकती है। जोशियाड़ा में यूजेवीएनएल का मैदान और उपतहसील के पास पार्किंग के लिए स्थान है। ज्ञानसू में भी सिंचाई विभाग के कार्यालय के निकट पार्किंग का स्थान है। केवल बडकोट में पार्किंग की समस्या है। इसका भी समाधान निकाला जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments