चार धाम यात्रा संचालन से जुड़ी प्रमुख परिवहन कंपनियां इस वर्ष यात्रा किराया वृद्धि का संकेत दे चुकी है। परिवहन आयुक्त से इस संबंध में पत्र देकर मांग की जा चुकी है। राज्य परिवहन प्राधिकरण एसटीए की बैठक में इस पर अंतिम निर्णय होगा।
आवश्यक निर्देश जारी कर चुके हैं आयुक्त गढ़वाल मंडल
आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार चार धाम यात्रा की तैयारी को लेकर दो सप्ताह पूर्व सभी विभागों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश जारी कर चुके हैं। विशेष रूप से परिवहन व्यवस्था को लेकर उन्होंने 15 अप्रैल से पूर्व परिवहन विभाग को निर्देशित किया था कि संयुक्त रोटेशन की स्थापना एवं यात्रा पर जाने वाली बसों का निर्धारण कर लिया जाए
दस की जगह नौ दिन हो सकती है चारधाम यात्रा
चार धाम यात्रा से जुड़े मार्गों की सर्वे रिपोर्ट यदि अच्छी आती है तो 10 दिन में पूरी होने वाली चार धाम यात्रा नौ दिन में भी पूरी की जा सकती है। परिवहन आयुक्त ने इस संबंध में यात्रा मार्ग से जुड़े विभागीय अधिकारियों को 15 अप्रैल तक रूट सर्वे रिपोर्ट देने के लिए कहा है। चार धाम यात्रा को लेकर शासन की ओर से जो समय सीमा तय की गई है। उस पर परिवर्तन भी हो सकता है। परिवहन आयुक्त ने चार धाम यात्रा से जुड़े सभी जनपदों में तैनात परिवहन विभाग के अधिकारियों को चार धाम यात्रा से जुड़े रूट का सर्वे करने को कहा है। आल वेदर सहित प्रमुख सड़कों की स्थिति पहले से बेहतर हुई है। अब तक चार धाम के लिए 10 दिन, तीन धाम के लिए सात दिन, दो धाम के लिए पांच दिन और एक धाम के लिए तीन दिन यात्रा के लिए निर्धारित किए गए हैं। एआरटीओ प्रशासन अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के परिवहन अधिकारियों की रूट सर्वे रिपोर्ट यदि अच्छी आती है तो चार धाम की यात्रा दस के बजाय नौ दिन की भी हो सकती है।
चारधाम आने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर, बढ़ सकता है किराया
RELATED ARTICLES