कुर्मांचल मोहल्ला गुसाईं गली निवासी एक युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर घायल करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित की मां रजनी शर्मा का कहना है कि उनका बेटा शुभम शर्मा दो फरवरी को शाम साढ़े सात बजे सब्जी लेने बाजार जा रहा था। तभी नितिन गोसाईं निवासी सत्यम विहार भूपतवाला ने उसके बेटे को जिम वाली गली बुलाकर जान से मारने की कोशिश की। साथ ही नितिन के साथ आए नकुल व लक्की निवासी बाल्मिकी बस्ती ने उसके बेटे पर लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।