पूर्णागिरि धाम (चंपावत)। पूर्णागिरि मेला क्षेत्र की दुकानों में काम करने वाले हर कर्मी का अनिवार्य रूप से सत्यापन कराना होगा। बुधवार को मेला क्षेत्र में व्यापारियों और मेला समिति की बैठक में सीओ अविनाश वर्मा ने ये निर्देश दिए। कहा कि सड़क किनारे जिन दुकानों में निजी पार्किंग की जगह होगी, वहां दुकान स्वामी कार को पार्क करा सकेंगे। अब तक सभी पार्किंग भैरव मंदिर में निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही होती थी। इसी तरह दुकानों के आगे सड़क में अनधिकृत रूप से लगाए गए ब्रेकर को भी हटाए जाने के निर्देश दिए गए।
मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने कहा कि व्यापारियों और समिति दोनों ही तीर्थयात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। मेला क्षेत्र में ओवररेटिंग को रोकने से लेकर अन्य सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। बैठक में मंदिर समिति के सचिव सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, पंडित मोहन पांडेय, राजू तिवारी, दिनेश तिवारी, हेम तिवारी, कमलापति पांडे, दिनेश पांडे, जगदीश तिवारी आदि मौजूद थे।
टनकपुर में नहीं हुए पालिका के बाल मुंडन के ठेके
टनकपुर (चंपावत)। मां पूर्णागिरि धाम मेले के लिए टनकपुर में होने वाले बाल मुंडन के ठेके बुधवार को नहीं हो सके। ईओ राहुल कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी निविदा में प्रपत्र पूरे नहीं होने से यह ठेका नहीं हो सका। बाल मुंडन के ठेके के लिए सात निविदाएं आई थीं लेकिन किसी के भी प्रप्रत्र पूरे नहीं थे। चेयरमैन विपिन कुमार ने बताया कि अब बाल मुंडन के ठेके 22 मार्च को कराए जाएंगे। इस मौके पर टनकपुर के कोषाधिकारी जगत सिंह बिष्ट, लोनिवि के एई एपीएस बिष्ट, पालिका के जेई लक्ष्मण सिंह बोहरा, वसीम आदि मौजूद थे। टनकपुर के अलावा मां पूर्णागिरि धाम में मुख्य मंदिर के नजदीक भी बाल मुंडन की व्यवस्था की जाती है। इस ठेके को पिछली बार के ठेकेदार को ही दिया गया है।
सड़क से नीचे उतरी कार, चोटिल हुए श्रद्धालु दंपती
टनकपुर (चंपावत)। मां पूर्णागिरि के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार गैडाख्याली के पास बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दंपती मामूली रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जानकारी के मुताबिक लखनऊ के इंदिरानगर निवासी प्रशांत (35) पुत्र विजय अपनी पत्नी लक्ष्मी (31) के साथ कार (यूपी 32/एमए 7972) से मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन कर लौट रहे थे। तभी बुधवार शाम को एकाएक कार बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतर गई। अलबत्ता बड़ा हादसा बच गया। उप जिला अस्पताल के डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दिया गया।
पूर्णागिरि मेला : हटाए जाएंगे सड़क पर लगाए अनधिकृत ब्रेकर
RELATED ARTICLES