हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के गांव चांदपुर स्थित यूकेलिप्टिस पर चढ़े गुलदार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गुलदार दिखने से ग्रामीणों व किसानों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वनप्रभाग की टीम से पहले ही गुलदार खेतों में छिप गया। वनप्रभाग कि टीम ने गुलदार की तलाश की लेकिन उन्हें गुलदार कही दिखाई नही दिया है। पथरी के गांव चंदपुर व कटारपुर के नजदीक खेतों के पास यूकेलिप्टिस के एक पेड़ पर गुलदार दिखने से ग्रामीणों में दहसत का माहौल बना हुआ है। किसान खेतों में जाने से डर रहे है। ग्रामीणों की सूचना पर वनप्रभाग की टीम ने गुलदार की तलाश की लेकिन उन्हें कहीं गुलदार दिखाई नहीं दिया। घंटो की मशक्कत के बाद वनप्रभाग कि टीम बैरंग वापस लौट गई।
गुलदार की धमक से ग्रामीणों में दहशत,खेतों के पास पेड़ पर चढ़ता देख किसान परेशान
RELATED ARTICLES