चल्थी लधिया नदी में खनन के लिए सोमवार को टनकपुर तहसील में टेंडर खोले गए। छह पट्टों के टेंडर कुल 1.78 करोड़ में छूटे। अब जल्द ठेकेदारों को टेंडर की धनराशि खनन विभाग को जमा करने के निर्देश मिलेंगे। जिसके बाद अनुमति मिलने पर खनन कार्य पट्टों से शुरु कर दिया जाएगा।
सोमवार को टनकपुर तहसील में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया की अध्यक्षता में चल्थी में पट्टों के खनन के लिए एक टेंडर खाले गए। करीब दो सौ लोगों ने टेंडर पाने के लिए पूर्व में निविदाएं डाली थी। लेकिन बड़ी बोली लगाने वाले ठेकेदारों को ही टेंडर आवंटित किया गया है। चल्थी के नौलाझाला में विनय धामी का 34.15 लाख, झालाकुड़ी पट्टा पवन सिंह का 35.20 लाख, झालाकुड़ी में तरूण पंत का 35.60 लाख, देवेंद्र सिंह का 37.70 लाख, राजेंद्र सिंह रावत 22.50 लाख नौलाझाला में उमेश खर्कवाल 13.25 लाख में टेंडर हुआ है। एसडीएम ने बताया कि विस चुनाव और आचार संहिता के चलते टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। अब ठेकेदारों को खान विभाग टेंडर की धनराशि जमा करने के निर्देश जारी करेगा। जिसके बाद ठेकेदारों को रवन्ने आवंटित किए जाएंगे। उसके बाद ही खनन कार्य के शुरुआत की स्थिति साफ हो पाएगी।
चल्थी के छह पट्टों के टेंडर 1.78 करोड़ में छूटे
RELATED ARTICLES