राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने धामी सरकार से अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने संविदा कर्मियों को भी नियमित करने को कहा है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष केसी पंत की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान कर्मचारियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी और टकाना में मिठाई भी बांटी। वक्ताओं ने कहा कई प्रदेशों में राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल कर दी है। साथ ही सालों से संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को भी नियमित कर दिया है। कहा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद भी लंबे समय से इन दोनों मांगों को लेकर संघर्षरत है। उन्होंने सीएम धामी से अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन बहाल करने और संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग उठाई है। यहां प्रहलाद सिंह बिष्ट, नीरज चंद, रोहित उप्रेती, केदार रावत, मुकेश पंत, दिनेश उपाध्याय, हरीश कोहली, अमित जोशी, हेमंत जोशी, कल्याण सिंह, कविंद्र चौहान, यतिन जोशी, मनीष खर्कवाल, भावना धामी, डॉ. रश्मि उप्रेती, संजीव चौहान आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन बहाल करे सरकार
RELATED ARTICLES