मुखानी थाना क्षेत्र में सेवनिवृत्त सैनिक से ठग ने इंश्योरेंस के नाम पर 30 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस के अनुसार अमरावती कॉलोनी निवासी चन्द्रबल्लभ सनवाल के घर वर्ष 2010 में भारद्वाज नाम का इंश्योरेंस एजेंट आया। एजेंट ने उनके दस्तावेज लेकर इंश्योरेंस फार्म भर लिया। इसके बाद पहली किश्त के रूप में 90 हजार रुपये की नगदी भी ले गया। बोलकर गया कि इंश्योरेंस बाण्ड (मूल दस्तावेज) घर पहुंचा देगा। उसके बाद भी झांसा देकर किश्त भरवाता रहा। आम्रपाली चौकी प्रभारी नीरज चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इंश्योरेंस के नाम पर जानिए कैसे पूर्व सैनिक को लगाया 30 लाख रुपयों का चूना
RELATED ARTICLES