Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तराखण्डदूसरे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे डाक कर्मचारी

दूसरे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे डाक कर्मचारी

अल्मोड़ा/बागेश्वर। विभिन्न मांगों को लेकर डाक विभाग अल्मोड़ा मंडल के कर्मचारी दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों ने प्रधान डाकघर में एकत्र होकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना था कि केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों से वे परेशान हैं। अगर सरकार ने समय रहते इस पर उचित निर्णय नहीं लिया तो सरकार को इसके गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ेंगे। हड़ताल में एआईपीईयू अध्यक्ष गोविंद सिंह, सचिव उज्जवल उपाध्याय, पोस्टमैन यूनियन अध्यक्ष प्रकाश सिंह राना, जीडीएस यूनियन अध्यक्ष भुवन चंद्र नेगी, सचिव जय गिरी गोस्वामी, उपकोषाध्यक्ष महेंद्र नाथ गोस्वामी, ऑल इंडिया पोस्टल एंप्लाइज यूनियन ग्रुप सी के मंडलीय अध्यक्ष गोविंद सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, बागेश्वर में पोस्टल कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार करने के साथ ही धरना दिया। सरकार पर मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया। मुख्य डाकघर में एकत्र पोस्टल कर्मियों ने धरने के दौरान मांगों को लेकर नारेबाजी की। हड़ताली कर्मियों ने कहा कि डाकघरों में पांच दिन का कार्य सप्ताह लागू करने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है। यह मांग पूरी नहीं की जा रही है। नई पेंशन योजना से वर्ष 2004 के बाद भर्ती कार्मिकों का अहित हो रहा है। पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग पूरी नहीं की जा रही है। कर्मियों ने कहा कि कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिश लागू करने, कोविड संबंधी मुद्दों का निराकरण करने, महंगाई भत्तों के भुगतान पर लगाई गई रोक हटाने, डाक लेखा कार्यालयों के विकेंद्रीकरण को बंद करने, मेल कार्यालयों को बंद और विलय करने की प्रक्रिया को बंद करने समेत तमाम मांगें उठाई जारही हैं, सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। केआर चुनेरा, पीसी लोबियाल, दान सिंह मेहता, नरेंद्र सिंह धपोला, पुष्पलता बिष्ट, ईश्वरी राम आर्य, देवेंद्र तिवाड़ी, हरीश मिरौला, पूरन गोस्वामी, आदि ने धरना दिया। सोमेश्वर उप डाकघर में भी कर्मचारी दूसरे दिन हड़ताल पर रहे। डाकघर में काम से आए लोगों को लौटना पड़ा। डाकघर कौसानी और उप डाकघर मनान में भी कर्मचारियों ने हड़ताल की। यहां उप डाकपाल अंकित त्यागी, पंकज मिस्त्री, सिद्धनाथ, प्रदीप कुमार, रंजन मौर्य, प्रदीप मेहरा, राजेंद्र सिंह, वासुदेव लोहनी, मुकेश कुमार, इंदर राम, चतुर राम, बलवंत, चंदन सिंह, दिनेश सिंह, शंकरलाल आदि मौजूद रहे।
पुरानी पेंशन के लिए दूसरे दिन भी जारी रही हड़ताल
रानीखेत (अल्मोड़ा)। एनपीएस को बंद कर पुरानी पेंशन लागू करने सहित तमाम मांगों को लेकर आल इंडिया डाक कर्मचारी ग्रुप सी पोस्टमैन, एमटीएस और ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। रानीखेत प्रधान डाकघर में कर्मचारियों डाकघरों में पांच दिन का सप्ताह लागू करने, एनपीएस को बंद कर पुरानी पेंशन लागू करने, डाक सेवकों केलिए गठित कमलेश चंद्रा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने, लंबित महंगाई भत्ते का तत्काल भुगतान करने, फिनाकल तथा सैप सर्वर की क्षमता बढ़ाने, लक्ष्य के नाम पर कर्मचारियों का उत्पीड़न नहीं करने की मांग उठाई। कहा कि हड़ताल के बाद भी मांगों पर सार्थक कार्रवाई नहीं हुई तो वृहद आंदोलन शुरू किया जाएगा। प्रधान डाकघर में प्रांतीय उपाध्यक्ष पीडी पंत, शाखाध्यक्ष उमेश चंद्र नैनवाल, सचिव बालम सिंह अधिकारी, पोस्टमैन शाखाध्यक्ष जगदीश पंत, सचिव विपिन कुमार, ग्रामीण डाक सेवक संघ के शाखा उपाध्यक्ष गणेश पांडे, सचिव कैलाश तिवारी, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।
बैंकों में सामान्य तरीके से हुआ कामकाज
बागेश्वर । बैंकों की हड़ताल का बागेश्वर में दूसरे दिन भी कोई असर नहीं पड़ा। एसबीआई, इंडियन ओवरसीज, अर्बन कोआपरेटिव समेत तमाम बैंकों में सामान्य दिनों की तरह कामकाज हुआ। एटीएम में भी कैश की किल्लत जिले में नहीं है। संवाद
बीमा कर्मियों ने भी किया कार्य बहिष्कार
बागेश्वर। निजीकरण, विदेशी पूंजीनिवेश समेत तमाम मुद्दों को लेकर बीमा कर्मचारी संघ के नेतृत्व मे ंबीमा कर्मियों ने दूसरे दिन भी कार्यबहिष्कार कर मांगों को लेकर नारेबाजी की। ऑल इंडिया इंश्योरेंस इंपलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर दूसरे दिन भी कार्य से विरत रहे बीमा कर्मियों ने मांगों को लेकर एलआईसी कार्यालय परिसर में नारेबाजी की। बीमा कर्मियों का कहना था कि सरकार बीमा सेक्टर का निजीकरण का प्रयास करने के साथ ही बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश की कोशिश कर रही है। इससे बीमा कर्मियों का अहित होगा। सरकार को निजीकरण और विदेशी निवेश से बचना चाहिए। बीमा कर्मचारी संघ के शाखाध्यक्ष बसंत कांडपाल का कहना है कि बीमा कर्मियों की समस्याओं की सरकार अनदेखी कर रही है। सरकार बहुमूल्य परिसंपत्तियों को देश के बड़े पूंजीपतियों को देने का प्रयास कर रही है। कर्मियों ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, श्रमिक कानून वापस लेने, समूह ग और घ में भर्ती करने की मांग की। प्रदर्शन में तमाम कर्मी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments