विश्व स्वासथ्य सप्ताह के तहत देहरादून साइकिलिंग क्लब द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से अच्छी सेहत का संदेश दिया गया।
साइकिल रैली घंटाघर से मालदेवता के द्वारा गांव तक निकाली गई। गांव में साइक्लिस्ट ने व्याम और योग किया। क्लब के सचिव हरिसिमरन सिंह ने बताया कि विश्व स्वास्थ दिवस हर साल सात अप्रैल को मनाया जाता है। इस बार थीम हमारा गृह ,हमारा स्वास्थ रखा है सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है की देहरादून को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाए ताकि हमारा पर्यावरण स्वस्थ रहे, प्लास्टिक को न जलाया जाए ताकि हम स्वच्छ हवा के सके। कहा कि अच्छी सेहत के लिए प्रतिदिन 30 मिनट साइकलिंग करें, 15 दौड़ लगाएं और 15 योग करें। उन्होंने कहा कि एक्टिविटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करे ताकि स्वास्थ के लिए लोगों को जागरूक किया जा सके।
साईकिल रैली से दिया अच्छी सेहत का संदेश
RELATED ARTICLES