शहर के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो परिवारों के आपसी विवाद में एक गर्भवती महिला की रहस्यमय हालात में छत से गिरकर मौत हो गई। बताया गया कि महिला पांच माह की गर्भवती थी। महिला के पति ने पड़ोसियों पर पत्नी को छत से धक्का देकर नीचे फेंकने का आरोप लगाया है। देर रात तक पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी।थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि मंगलवार रात उजालानगर में एक मकान में रहने वाले दो किरायेदारों में किसी बात पर कहासुनी हुई। इस बीच मूल रूप से बदायूं निवासी मंजू (21) पत्नी कुलदीप रहस्यमय हालात में छत से नीचे गली में जा गिरी। परिजन उसे तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मंजू के पति कुलदीप ने आरोप लगाया है कि जिस घर में वह किराए पर रहता है, उसके नीचे वाले कमरे में रहने वाला परिवार उसकी पत्नी को आए दिन बुरा-भला कहता था। मंगलवार दोपहर में भी वह मंजू को बुरा-भला कहने लगे। बाद में कुलदीप ने मंजू की मां और भाई सत्यवीर को घर पर बुला लिया। रात करीब 10 बजे मंजू के भाई के साथ पड़ोसियों का झगड़ा हो गया। उन लोगों ने मंजू के भाई सत्यवीर से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस बीच एक पड़ोसी ने मंजू के पैर पकड़कर उसे छत से नीचे फेंक दिया। वह सिर के बल नीचे गली में जा गिरी।
हैवानियत:पांच माह की गर्भवती को छत से फेंका-मौत,जानें क्या है वजह
RELATED ARTICLES