Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डपुस्तकालय में अव्यवस्थाएं देख आयुक्त ने ईओ को लगाई फटकार

पुस्तकालय में अव्यवस्थाएं देख आयुक्त ने ईओ को लगाई फटकार

नैनीताल। मंडलायुक्त दीपक रावत ने बुधवार को मॉल रोड स्थित दुर्गालाल साह नगर पालिका पुस्तकालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुस्तकालय में कई कमियां मिलने पर उन्होंने नगर पालिका के ईओ को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त रावत ने नगर पालिका के अधिकारियों को पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों को बेहतर तरीके से रखने, पुस्तकों को व्यवस्थित करने और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नैनीताल पर्यटक नगरी है और यहां देश विदेश से सैलानी आते हैं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका का यह पुस्तकालय वर्षों पुराना है लिहाजा इसे भी बेहतर तरीके से संजोया जाए। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय स्थानीय लोगों के अलावा सैलानियों के लिए भी महत्वपूर्ण है। बता दें कि इस पुस्तकालय का पिछले दिनों एडीबी ने लगभग सवा करोड़ रुपये खर्च कर जीर्णोद्धार किया है। इतनी धनराशि खर्च करने के बाद भी पुस्तकालय की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो सकी है। पुस्तकालय में किताबें रखने के लिए पर्याप्त अलमारियों का अभाव है। आयुक्त ने ईओ को इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments