देहरादून। राज्य महिला आयोग ने रुड़की में नवविवाहिता की हत्या के मामले का संज्ञान लिया है। आयोग ने डीआईजी को पत्र लिखकर मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। कार्रवाई से आयोग को भी अवगत करवाने को कहा। आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि मीडिया के माध्यम से रुड़की क्षेत्र में एक नवविवाहिता की हत्या होने की जानकारी मिली है। बताया कि महिला के परिजनों का आरोप है कि ससुरालियों ने दहेज के लिए हत्या की है। ससुराली दहेज में तीन रुपये की लगातार मांग कर रहे थे। पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। आयोग अध्यक्ष ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।
महिला आयोग ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश
RELATED ARTICLES