देहरादून। विश्व हिन्दू सुरक्षा बल ने मांग करते हुए कहा कि भारत में हिन्दू ईशनिंदा कानून लागू किया जाए। जिसके तहत वेदों, भगवतगीता, गुरुग्रंथ साहिब पर अभद्र टिप्पणी, बेअदबी, मंदिर-मूर्ति-गुरुद्वारा तोड़ने, खंडित, दूषित करने, हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन का धर्मान्तरण करने पर मृत्यु दण्ड का प्रावधान हो। सुरक्षा बल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित योगी ने कहा कि हमें आशा है जनभावना को समझते हुए इस कानून को लागू करेंगें। कहा कि इस कानून को हिन्दू जनभावना के साथ-साथ इस राष्ट्र की संस्कृति को भी बचाने के उद्देश्य से लागू केरेंगे जोकि नितांत आवश्यक है। यदि यह कानून नही बनता है, तब यह माँग जनांदोलन का रूप ले सकती है।
अभद्र टिप्पणी वालों के खिलाफ कठोर कानून बने
RELATED ARTICLES