कोटाबाग। कोटोबाग के देगांव निवासी समाजसेवी ज्योति आनंद ने कोरोना काल में प्रभावित हुए परिवारों की मदद का बीड़ा उठाया है। वह जरूरतमंद परिवारों के बच्चों की स्कूल फीस जमा कराने, उनके लिए शिक्षण सामग्री खरीदने के साथ ही जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध करा रही हैं। अब तक करीब एक हजार परिवारों की मदद कर चुकी हैं।
समाजसेवी ज्योति आनंद कोटाबाग के अलावा अन्य इलाकों में भी गरीब बच्चों की शिक्षा आदि का खर्च उठा रहीं हैं। उन्होंने हाल ही में रानीखेत के जालली गांव में एक स्कूल में बच्चों की मदद की थी। अब उन्होंने बागेश्वर के भटखोला स्कूल में दो बच्चों रक्षिता और हर्षित की स्कूल फीस जमा कराई है। ये दोनों भाई बहन हैं और कोरोनाकाल में इनके पिता राजीव उपाध्याय की नौकरी चली गई थी। इस कारण दोनों बच्चों की स्कूल की फीस जमा नहीं हो पाई थी। बच्चों की फीस जमा कर ज्योति आनंद ने उनकी पढ़ाई जारी रखने में सहयोग किया है। वह लॉकडाउन में जरूरतमंद एक हजार परिवारों को रजाई, कंबल, कपड़े, राशन आदि वितरित कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वह आगे भी जरूरतमंदों की मदद करती रहेंगी।
समाजसेवी ने की मदद
RELATED ARTICLES