हल्द्वानी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नवीन मंडी में मंगलवार को कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें किसानों, व्यापारियों को ई-नाम योजना की जानकारी दी गई। मंडी परिसर स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यशाला का संचालन करते हुए मंडी ई-नाम योजना के लैब टेक्नीशियन मनमोहन तिवारी ने किसानों को बताया कि नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट योजना किसानों की उपज को उचित मूल्य दिलाने के लिए लाई गई है। इस योजना के माध्यम से किसान अपनी पैदावार को दूसरे राज्यों के व्यापारियों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे। मंडी निरीक्षक भुवन गोस्वामी ने कहा कि योजना का लाभ उठा रहे किसानों की कमाई में बिचौलियों की भूमिका बिल्कुल समाप्त हो जाएगी। इसमें किसानों को उनकी उपज का सही दाम सीधे-सीधे पहुंचता है। यहां मंडी पर्यवेक्षक कैलाश तिवारी, कैलाश जोशी आदि मौजूद रहे।
मंडी में किसानों-व्यापारियों को दी ई-नाम योजना की जानकारी
RELATED ARTICLES