गरुड़ (बागेश्वर)। तहसील क्षेत्र के एकमात्र पेट्रोल पंप पेट्रोल का स्टॉक समाप्त होने से पेट्रोल से चलने वाले कई वाहनों के चक्के जाम हो गये है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर पेट्रोल नहीं मिलने पर क्षेत्र के वाहन चालक सोमेश्वर या फिर जिला मुख्यालय के पंपों से पेट्रोल मंगाने को मजबूर हो गये है।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम का बैजनाथ का पंप संचालक समय पर बाहर से ईंधन नहीं मंगा पाने के कारण यहां एक सप्ताह से वाहन चालकों को नियमित पेट्रोल नहीं मिल पा रहा है। बागेश्वर के एसडीएम हर गिरी के निर्देश पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने शुक्रवार को नौ हजार लीटर डीजल और तीन हजार लीटर पेट्रोल पंप को उपलब्ध कराया। पेट्रोल का स्टॉक शुक्रवार दोपहर बाद समाप्त हो गया। इधर, एसडीएम गिरी ने बताया कि रविवार को पंप में छह हजार लीटर पेट्रोल और छह हजार लीटर डीजल उतरेगा। उन्होंने पंप के संचालक से हर वाहन चालक को पेट्रोल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। लापरवाही बरतने पर पंप के संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने को लिखा जाएगा।
बैजनाथ के पेट्रोल पंप में पेट्रोल का स्टॉक फिर समाप्त
RELATED ARTICLES