देहरादून। स्कूटर बेचने की पोस्ट डालकर नेहरू कॉलोनी निवासी महिला से 83,850 रुपये ठग लिए गए। ठगी को लेकर दिव्या मेहता निवासी निवासी नेहरू कॉलोनी ने तहरीर दी। आरोप लगाया कि उन्होंने फेसबुक पर एक्टिवा स्कूटर बिक्री की पोस्ट देखी। पोस्ट शशांक शर्मा निवासी ऋषिकेश नाम के व्यक्ति ने डाली हुई थी। पोस्ट पर डाले गए नंबर पर पीड़िता ने संपर्क किया। उसने महिला से बात की और स्कूटर बेचने की डील कर अलग-अलग बहाने पीड़िता से अपने दिए बैंक खाते में 83 हजार रुपये से ज्यादा रकम ट्रांसफर करवा ली। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी प्रदीप चौहान ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।