काशीपुर। एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट के दस दिन के उपार्जित अवकाश पर होने के चलते अल्ट्रासाउंड का कार्य ठप है। रोगियों को अग्रिम तिथि दी जा रही है। अब सोमवार से अल्ट्रासाउंड होने की उम्मीद है। उप जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड कक्ष में तैनात रेडियोलॉजिस्ट पांच मई से 15 मई तक उपार्जित अवकाश पर हैं। इस वजह से अस्पताल में अल्ट्रासाउंड का काम बंद पड़ा है। ऐसे में उप जिला चिकित्सालय में दूरदराज से आने वाली गर्भवती महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूरदराज से आने वाली अधिकांश गर्भवती महिलाओं व अन्य रोगियों को यह पता ही नहीं है कि 15 मई तक अल्ट्रासाउंड नहीं होगा।
जो महिलाएं आशा वर्कस के साथ अल्ट्रासाउंड कराने आती हैं उनको तो जानकारी रहती है, लेकिन जो स्वयं अल्ट्रासाउंड कराने पहुंच रहे हैं उनके दिक्कत हो रही है। अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का एनएचआरएम योजना के तहत अल्ट्रासाउंड निशुल्क किया जाता है जबकि अन्य रोगियों का आयुष्मान कार्ड से या फिर सरकारी शुल्क लगभग 410 रुपये में हो जाता है। अस्पताल में प्रतिदिन 40-50 अल्ट्रासाउंड होते हैं। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि जो गर्भवती महिलाएं अल्ट्रासाउंड कराने स्वयं या आशा वर्कस के साथ आ रही हैं। उन्हें 15 मई के बाद की डेट दी जा रही है। रेडियोलॉजिस्ट 15 मई तक उपार्जित अवकाश पर हैं। 16 मई को वह ड्यूटी पर आ जाएंगे और उसी दिन से अल्ट्रासाउंड शुरू होने लगेंगे। वर्तमान में जिन महिलाओं को इमरजेंसी नहीं हैं। उन्हें रजिस्ट्रेशन काउंटर से अग्रिम तिथि दी जा रही है। वैकल्पिक व्यवस्था न होने से परेशानी तो हुई है। – डॉ.कैमाश राणा, सीएमएस।
रेडियोलॉजिस्ट के दस दिन अवकाश पर जाने से अटके अल्ट्रासाउंड
RELATED ARTICLES