Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डबिग बॉस का भी हिस्सा बने थे एंड्रयू साइमंड्स, सनी लियोनी से...

बिग बॉस का भी हिस्सा बने थे एंड्रयू साइमंड्स, सनी लियोनी से हो गई थी दोस्ती

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स का एक कार हादसे में निधन हो गया। 46 साल के साइमंड्स साल 2004 से 2009 के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे थे। इस दौरान वो कई बार विवादों आए। 2009 में शराब के नशे में उन्होंने जमकर बवाल किया था और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद वो भारतीय रियालिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा बने थे। इस दौरान उनकी दोस्ती बॉलीवुड स्टार सनी लियोनी से भी हुई थी। बिग बॉस के पांचवें सीजन में साइमंड्स गेस्ट के रूप में शो का हिस्सा बने थे। उन्होंने 67वें दिन घर में एंट्री की थी और दो हफ्ते में घर से बाहर आ गए थे।
सनी लियोनी को लेकर कही थी यह बात
इस शो में शामिल होने से पहले उन्होंने कहा था कि वो सनी लियोनी के साथ शो में मस्ती करना चाहते हैं। उन्होंने कहा था “मैं एक प्रतिभागी के रूप में उनकी पसंद से नाराज नहीं हूं। मैं उन्हें जानने की कोशिश करूंगा और उम्मीद करता हूं कि वो मस्ती करने वाली लड़की हैं। हम साथ में मजे करेंगे।” इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि अगर उन्हें बैट और गेंद बिग बॉस के घर के अंदर ले जाने की अनुमति मिलती है तो वो सभी प्रतिभागियों को क्रिकेट सिखाने की कोशिश भी करेंगे। साइमंड्स ने कहा था “मैं घर से बाहर रहने वाला खिलाड़ी हूं। सबसे मुश्किल काम यह है कि इस गेम में आपको चलने के लिए भी घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है।”
बिग बॉस में किया था गब्बर का रोल
बिग बॉस पांच घरवालों को सप्ताहिक कार्य के रूप में शोले फिल्म की सीन करने को कहा गया था। इस टॉस्क के तहत साइमंड्स को गब्बर सिंह, आकाशदीप को जय, अमर को वीरू, सिद्धार्थ को ठाकुर, सोनाली को सांभा, जुही को कालिया, पूजा मिश्रा को बसंती और सनी लियोनी को कबिला डांसर का किरदार मिला था। इस टॉस्क को करने के लिए बिग बॉस ने सभी घरवालों को टास्क से संबंधित चीजे और कपड़े दिए थे। गब्बर का रोल करते हुए साइमंड्स ने दर्शकों का भारी मनोरंजन किया था।
साइमंड्स के अलावा ये क्रिकेटर्स रह चुके हैं बिग बॉस का हिस्सा
एंड्रयू साइमंड्स के अलावा भारत के सलील अंकोला, विनोद कांबली, नवजोत सिंह सिद्धू और एस श्रीसंत बिग बॉस में शामिल हो चुके हैं। सलील अंकोला बिग बॉस के पहले सीजन में, विनोद कांबली तीसरी सीजन में, साइमंड्स पांचवें सीजन में और नवजोत सिंह सिद्धू छठे सीजन में बिग बॉस का हिस्सा बने थे। वहीं, एस श्रीसंत बिग बॉस के 12वें सीजन का हिस्सा थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments