Thursday, November 28, 2024
Homeउत्तराखण्डबुद्धं शरणं गच्छामि, धम्मं शरणं गच्छामि

बुद्धं शरणं गच्छामि, धम्मं शरणं गच्छामि

बुद्ध पूर्णिमा पर तीर्थनगरी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना और दान किया। कई जगह भंडारों का आयोजन भी किया। गंगा घाटों पर दिनभर स्नान का क्रम चलता रहा। शाम को लोगों ने गंगा आरती के दर्शन कर पतित पावनी मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा पर ऋषिकेश के गंगा घाटों पर ब्रह्ममुहूर्त में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचने लगे थे। दिन ढलने तक त्रिवेणी घाट, नाव घाट, 72 सीढ़ी घाट, भरत घाट, शत्रुघ्न घाट, पूर्णानंद घाट, स्वामी नारायण घाट, गीता भवन घाट, परमार्थ निकेतन घाट आदि घाटों पर श्रद्धालु स्नान करते रहे। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने अपने इष्टदेव और मां गंगा की पूजा अर्चना की। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने ब्रह्मणों और भिक्षुओं को वस्त्र, खाद्य पदार्थों और धन का दान का किया। इस दौरान गंगा घाटों और आश्रमों में भंडारों का आयोजन किया गया। शाम के परमार्थ निकेतन घाट, त्रिवेणी घाट, शत्रुघ्न घाट, पूर्णानंद घाट समेत विभिन्न घाटों पर गंगा आरती के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments