बनबसा/टनकपुर (चंपावत)। शारदा नदी का जलस्तर बढ़कर रविवार शाम 8818 क्यूसेक से बढ़कर 10000 क्यूसेक हो गया। यह सोमवार को 12620 क्यूसेक तक पहुंच गया, जो कि इस वर्ष का सर्वाधिक पानी रहा। नदी का जलस्तर रविवार को 8818 क्यूसेक था जबकि इस वर्ष जनवरी से अप्रैल तक नदी का जलस्तर छह से सात हजार क्यूसेक तक रहा है। वहीं नदी में पानी बढ़ते ही टनकपुर के पास पूर्णागिरि मेले के लिए लगीं अस्थायी दुकानों को भी हटा दिया गया है।
पहाड़ों में हुई बेमौसमी वर्षा एवं गर्मी में ग्लेशियरों की बर्फ पिघलने के बाद नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने लगी है। नदी का जलस्तर 30 अप्रैल को 7877 एवं एक मई को 8071 क्यूसेक था। छह अप्रैल को यह 8265, सात मई को 8449, आठ मई को 8633 एवं 10 से 15 मई तक 8818 क्यूसेक रहा। सोमवार को नदी का जलस्तर 12620 क्यूसेक पहुंच गया। शारदा बैराज के प्रभारी बैराज अटैंडेंट जेई संजय सिंह ने बताया कि इन दिनों शारदा नहर में 8498 एवं नेपाल चैनल को उनकी मांग के मुताबिक 154 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है। शेष 3968 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। शारदा नदी में पानी बढ़ने से एनएचपीसी एवं लोहियाहेड पावर हाउस में बिजली उत्पादन भी बढ़ने लगा है। इन दिनों एनएचपीसी में 90 मेगावाट और लोहियाहेड में 36 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है।
दस हजार क्यूसेक से अधिक हुआ शारदा नदी का जलस्तर
RELATED ARTICLES