उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के अधिवेशन में जिला एवं शाखा कार्यकारिणी के चुनाव हुए। जिला कार्यकारिणी में अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीकोटी और सचिव आशीष यादव को चुना गया। जबकि जनपद देहरादून के अध्यक्ष पूजा श्रेष्ठ और सचिव दिनेश वर्मन चुने गए गुरुवार को यमुना कॉलोनी में आयोजित अधिवेशन में इंजीनियरों ने विभिन्न मांगें उठाई। इसमें पुरानी पेंशन बहाली, एसीपी, 5400 ग्रेड-पे का लाभ प्रदान करने की मांग उठाई। वक्ताओं ने कहा कि महासंघ निरंतर इंजीनियरों की मांगों को उठा रहा है। आगे भी मांगों के निराकरण के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा। इस मौक पर प्रांतीय अध्यक्ष एसएस चौहान, उपेंद्र गोयल, महासचिव मुकेश रतूड़ी, निवर्तमान अध्यक्ष हरीशचंद्र नौटियाल, जगमोहन सिंह रावत, राहुल नेगी, धर्मेंद्र, समीक्षा शर्मा, आरसी शर्मा, विरेंद्र सिंह गुसाईं, वीडी बेंजवाल, पृथ्वी सिंह भंडरी, टीसी पंत, प्रवीन सक्सेना, केके उनियाल, शिवराज सिंह लोधियाल, पंकज बडोनी, शवेंद्र अष्टवाल, अनिल पंवार, सुरेंद्र श्रीकोटि, मुकेश रतूड़ी, एलएम बेंजवाल, सुरेश चंद तिवारी, रीता नेगी, अर्चना, अखिलेश कुमार, आशीष यादव, आशीष बिष्ट आदि मौजूद रहे।
सुरेंद्र जिला और पूजा देहरादून शाखा अध्यक्ष बनी
RELATED ARTICLES