देहरादून। मोथरोवाला चौक, हरिद्वार बाईपास रोड स्थित मिठाई की दुकान पर 13 और दस वर्ष के दो नाबालिगों से काम लिया जा रहा है। इसे लेकर बाल श्रम रोकने से जुड़ी टीम ने नेहरू कॉलोनी थाने में केस दर्ज कराया। थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने बताया कि बचपन बचाओ आंदोलन के समन्वयक सुरेश उनियाल, एचटीएयू टीम से रैना रावत, जिला बाल संरक्षण इकाई से मनोज सिंह मौके पर छापा मारा। इस दौरान दो किशोर काम करते मिले। पूछताछ पता लगा कि उनसे कई दिनों से काम लिया जा रहा था। इस पर मुनशोला स्वीट शॉप के संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मिठाई की दुकान पर काम करते मिले दो नाबालिग, केस दर्ज
RELATED ARTICLES