देहरादून। कार पार्क करने को लेकर आपस में भिड़े चार आरोपी राजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। थानाध्यक्ष्ज्ञ मोहन सिंह ने बताया कि दून विहार जाखन में कुछ युवकों में विवाद की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो आयुष कोहली (28) पुत्र गुलशन कोहली निवासी किशननगर, अभिनय जिंदल (28) पुत्र राजीव जिंदल निवासी बद्रीपुर जोगीवाला, साहिल चौहान (23) पुत्र करमचंद चौहान निवासी इंदिरानगर वसंत विहार और भव्य कौशिक (26) पुत्र आकाशदीप कौशिक निवासी सुभाषनगर मेरठ आपस में लड़ रहे थे। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार करते हुए उनका शांति भंग में चालान किया।
कार पार्क करने को लेकर भिड़े चार आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES