रामनगर (नैनीताल)। क्रिकेटर यूसुफ पठान रविवार को अपने पांच दोस्तों के साथ कॉर्बेट पार्क पहुंचे हैं। वह दो दिन कॉर्बेट पार्क में जंगल सफारी का लुत्फ उठाएंगे।वह दोस्तों के साथ ढिकाला जोन के खिनानौली रेस्ट हाउस में रहेंगे। कॉर्बेट पार्क के उपनिदेशक नीरज कुमार ने बताया कि यूसुफ पठान 24 मई को लौट जाएंगे। पठान ने वन कर्मियों के साथ धनगढ़ी गेट पर फोटो भी खिंचवाई। उन्हें अपने बीच देख वनकर्मी उत्साहित दिखे। ढिकाला रेंजर राजेंद्र चकरायत ने बताया कि रविवार शाम को जंगल सफारी के दौरान क्रिकेटर यूसुफ पठान और उनके साथियों को बाघ भी दिखा। बाघ देखकर पठान समेत सभी साथी काफी उत्साहित नजर आए।
कॉर्बेट घूमने पहुंचे क्रिकेटर यूसूफ पठान
RELATED ARTICLES