Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डकाशीपुर पहुंचे तो जाम में फंसना तय

काशीपुर पहुंचे तो जाम में फंसना तय

काशीपुर। बाजपुर रोड पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के काम के चलते जाम की समस्या बनी हुई है। आए दिन लोग जाम की समस्या से जूझते हैं। रामनगर रोड की साइड तो सर्विस रोड की मरम्मत कर दी गई है लेकिन बाजपुर रोड की डगर मुश्किल भरी है।साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी निर्माणदायी कंपनी ने अब तक न तो फ्लाईओवर का कार्य पूरा किया, न ही बाजपुर रोड पर सर्विस रोड बनाई है। सर्विस रोड न बनने के कारण एमपी चौक से पैगिया अस्पताल तक जाने में लोगों को बेहद दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। धूल उड़ने से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है जिससे आसपास की कॉलोनियों के लोगों और व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार धूल फांकते रहने से लोगों में सांस का रोग बढ़ने लगा है। बरसात के मौसम में राहगीरों की दिक्कतें और बढ़ जाती है। कीचड़युक्त सड़क में बाइक फिसलने से लोग चोटिल होते रहते हैं। सर्विस रोड न बनने का खामियाजा सबसे अधिक व्यापारियों को उठाना पड़ रहा है। इसे लेकर व्यापारी कई बार विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। आरओबी के निर्माण में देरी पर बीती सात अगस्त को तत्कालीन एसडीएम आकांक्षा वर्मा ने कंपनी के खिलाफ धारा 133 के तहत कार्रवाई की थी। पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा और निवर्तमान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के तमाम प्रयासों के बाद भी यह काम अधर में लटका हुआ है।
लोगों की पीड़ा
बाजपुर रोड पर सर्विस रोड गड्ढों से भरी हुई है। निर्माण कंपनी के ठेकेदार से कई इसे ठीक कराने के लिए अनुरोध किया जा चुका है। गड्ढों के चलते दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। निकासी न होने से उनकी दुकानों में जलभराव हो जाता है। – अरविंद पाल, दवा विक्रेता।
बाजपुर रोड पर राजकीय महाविद्यालय, आईटीआई समेत कई विभागों के कार्यालय और रोडवेज बस स्टैंड है। आवाजाही की दृष्टि से बाजपुर रोड अति व्यस्त है। डिग्री कालेज के छात्र-छात्राओं को इसी ऊबड़-खाबड़ सड़क से गुजरना पड़ता है। – नितिन कुमार गोले, सामाजिक कार्यकर्ता।
सर्विस रोड न होने के कारण दुकान तक पहुंचने में दिक्कत होती है। ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते इस रोड के दुकानदारों का कारोबार आधा रह गया है। बाजपुर रोड से आने वाले ग्राहक शहर में आने से कतरा रहे हैं। – राजकुमार सेठी, पार्षद
काशीपुर में आरओबी का लोगों के लिए नासूर बन चुका है। इससे जाम की स्थिति बनी रहती है। आरओबी ने काशीपुर के व्यापार पर चोट की है। – गौरव सक्सेना, व्यापारी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments