Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डपिछले साल निकली थी भर्ती, छह सवालों को हटाया गया, यहां जानिए...

पिछले साल निकली थी भर्ती, छह सवालों को हटाया गया, यहां जानिए कितनी गई कटऑफ

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा से आयोग ने छह सवालों को हटा दिया है। जनरल स्टडीज में 150 के बजाए 144 सवालों के आधार पर मूल्यांकन किया गया है। पिछले साल इसकी परीक्षा तीन अप्रैल को हुई थी। बृहस्पतिवार को आयोग ने परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा में जनरल स्टडीज के पेपर से छह सवालों को हटाया गया है। हर सही सवाल के लिए आयोग ने 1.0417 अंक दिए हैं, जबकि गलत जवाब पर 0.2604 अंकों की निगेटिव मार्किंग हुई है। डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, वित्त अधिकारी, सहायक संभागीय अधिकारी सहित विभिन्न पदों के लिए जनरल की कटऑफ 94.0143 अंक रही है। जबकि सहायक निदेशक कारखाना के पदों के लिए जनरल की कटऑफ सर्वाधिक 103.6498 अंक रही है। आयोग ने रिजल्ट के साथ ही उम्मीदवारों के प्राप्तांक और सभी पदों के हिसाब से कटऑफ भी जारी की है। सहायक गन्ना आयुक्त जनरल की कटऑफ 85.4203, सहायक श्रमायुक्त जनरल की कटऑफ 96.8788, उपनिबंधक श्रेणी-2 वित्त विभाग की जनरल कटऑफ 86.2019, जिला पर्यटन विकास अधिकारी की एससी कटऑफ 31.5125, प्रचार अधिकारी जनरल की कटऑफ 79.4308, उद्यान विकास अधिकारी जनरल की कटऑफ महज 18.2319 अंक, सूचना अधिकारी की जनरल कटऑफ 50.7836, सहायक निदेशक उद्यान की कटऑफ 42.7104 रही है। वहीं, पौध सुरक्षा अधिकारी, मशरूम विकास अधिकारी के लिए कोई कैंडिडेट ही नहीं मिला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments