हल्द्वानी। मंडी बाईपास पर शुक्रवार रात तेज रफ्तार कार डिवाइडर के बीचोबीच पेड़ से टकरा गई। कार में सवार फायरमैन की मौत हो गई और दो अन्य युवक घायल हो गए। घायलों को एसटीएच में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी और सीओ ने मौके का मुआयना किया।
ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता बिछुवा निवासी नितिन सिंह राणा (32) पुत्र अरविंद सिंह फायर स्टेशन हल्द्वानी में तैनात था। फायरमैन के बैरक में मिलने के लिए उसके दो रिश्तेदार कार से आए थे। शुक्रवार की रात करीब नौ बजे नितिन विभाग की डाक लेने के लिए एसएसपी कैंप कार्यालय जा रहा था। इस बीच रिश्तेदारों के कहने पर फायरमैन उनकी कार में सवार हो गया। फायर ब्रिगेड कार्यालय से आगे घुमावदार मोड़ की तरफ कार जा रही थी। इस बीच चालक नियंत्रण खो बैठा। कार डिवाइडर पर चढ़ने के बाद बीचोबीच पेड़ से टकरा गई। कार (यूके 06एएम 9405) में सवार तीनों लोग घायल हो गए। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद विभाग के अन्य जवान मौके पर पहुंचे। डॉक्टरों ने देखने के बाद फायरमैन नितीन राणा को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य घायल साथियों रिशू और अनुराग सिंह को पुलिस ने एसटीएच में भर्ती कराया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी हरबंश सिंह, सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी और कोतवाल हरेंद्र चौधरी मौके पर पहुुंचे। पुलिस अधिकारियों ने मौके का मुआयना करने के बाद अग्निशमन अधिकारी से घटना के बाबत पूछताछ की। पता चला कि नितिन के रिश्तेदार ऊधमसिंह नगर जिले के ढिडोरा नानकमत्ता निवासी रिशु सिंह और खेड़ा नानकमत्ता निवासी अनुराग दोनों आईआरबी बैलपड़ाव में आयोजित पुुलिस भर्ती में भाग लेने आए थे। दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कार डिवाइडर से टकराई फायरमैन की मौत दो घायल
RELATED ARTICLES