Monday, January 20, 2025
Homeउत्तराखण्डहत्यारोपियों के मददगार जमील कबाड़ी की पुलिस ने दुकान सील की, तलाश...

हत्यारोपियों के मददगार जमील कबाड़ी की पुलिस ने दुकान सील की, तलाश में दबिशें जारी

बाजपुर। केलाखेड़ा निवासी विशाल हत्याकांड में प्रकाश में आए एक अन्य आरोपी जमील कबाड़ी की दुकान पुलिस ने सील कर दी है। आरोप है कि विशाल की हत्या में प्रयुक्त लाठी- डंडे पड़ोस में कबाड़ी की दुकान करने वाले जमील ने उपलब्ध कराए थे। पुलिस ने आरोपी जमील की तलाश में दबिशें दीं लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ सका।
बीती 25 मई को बाजपुर के मुंडिया तिराहे पर कुछ युवकों ने केलाखेड़ा निवासी विशाल की लाठी- डंडों से पीट कर हत्या कर दी थी। मृतक के पिता रमेश कांबोज की तहरीर पर यूपी के रामपुर के थाना स्वार के ग्राम शिकारपुर निवासी जतिन चौधरी, स्वार के ग्राम शिवनगर निवासी मानवदीप उर्फ मानव, बाजपुर के धनसारा निवासी आसिफ अली, अरमान, शाहरुख और बिसारत व खमरिया बाजपुर निवासी रवि सैनी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने इस मामले में प्रकाश में आए धंसारा निवासी जुनैद समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जांच के दौरान प्रकाश में आया कि विशाल की हत्या में प्रयुक्त लाठी- डंडे पड़ोस में कबाड़ी की दुकान करने वाले जमील ने उपलब्ध कराए थे। पुलिस ने आरोपी जमील की तलाश में दबिशें दी परंतु जमील पकड़ में नहीं आया। पुलिस ने नगरपालिका की मदद से जमील की अवैध तरीके से बनाई गई दुकान सील कर दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments