हल्द्वानी। पार्वती विहार मल्ला गोरखपुर निवासी कुनाल ने दूसरी बार यूपीएससी की परीक्षा पास की है। उन्हें इस बार 234वीं रैंक मिली है। वर्तमान में वह इंडियन पोस्टल सर्विस गाजियाबाद में ट्रेनिंग ले रहे हैं। वर्ष 2017 में उन्होंने एमआईटी जयपुर से इलेक्ट्रीकल ट्रेड में बीटेक किया। इसी वर्ष उन्होंने यूपीएससी की ओर से आयोजित भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस में पहली रैंक प्राप्त की।
कुनाल गुरुरानी ने बताया कि उन्होंने दूसरी बार यूपीएससी की परीक्षा पास की। इससे पूर्व वर्ष 2020 में उन्होंने यह परीक्षा उत्तीर्ण की थी। वर्तमान में इंडियन पोस्टल सर्विस गाजियाबाद में प्रशिक्षण ले रहे हैं। कुनाल ने बताया कि उन्होंने एमआईटी जयपुर से बीटेक किया है। सेंट मेरी बाजपुर से स्कूली शिक्षा ग्रहण की। वर्ष 2017 में यूपीएससी की ओर से आयोजित भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस में पहली रैंक प्राप्त की थी। इसके बाद उन्हें रेलवे में सहायक मंडल अभियंता के पद पर नौकरी मिली। उन्होंने बताया कि कॉलेज के समय से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। वह रोजाना दस घंटे पढ़ाई करते थे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता घनश्याम गुरुरानी, माता भुवनेश्वरी गुरुरानी और अपने साथियों को दिया है। (संवाद)
कुनाल ने दूसरी बार पास की यूपीएससी की परीक्षा
RELATED ARTICLES