हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक में निर्माणदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य को समय, पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि किसी भी अधिकारी और कर्मचारी के कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कुमाऊं कमिश्नर को दूरस्थ क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निस्तारण समय पर करने के लिए ब्लॉक, न्याय पंचायत स्तर पर बहुउद्देश्यीय शिविर और जनता दरबार लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आबादी क्षेत्र और मार्गों पर ऐसे सूखे पेड़ जिनसे जानमाल की हानि की आशंका हो, उनके कटान के लिए कार्यवाही करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर बरसात में जलभराव की समस्या रहती है, उनको चिन्हित कर समस्या का समाधान किया जाए। अधिकारी जनता से मिलने और उनकी शिकायतों का निपटारा करने के लिए समय निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि जल्द ही फिर से समीक्षा करेंगे। बैठक में अतिक्रमित रेलवे भूमि पर भी चर्चा हुई। बैठक में मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, मोहन बिष्ट, सरिता आर्य, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, डीएम डीएस गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट, डीएफओ टीआर बीजूलाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप ब्ष्टि, पूर्व दायित्वधारी डॉ. अनिल डब्बू आदि मौजूद थे। इससे पूर्व सीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया। इसमें समतलीकरण के नाम पर अवैध खनन को रोकने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में मनोज, दीप चंद्र, दीवान सिंह आदि आदि शामिल थे।
मेयर के आवास पर भी पहुंचे सीएम
हल्द्वानी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विधायक बंशीधर भगत के आग्रह पर कमुलवागांजा-कठघरिया-पनचक्की चौराहा नहर कवरिंग के कार्यों को देखा। उन्होंने कहा कि इस योजना के पूरा होने से आवागमन में सुविधा होगी, यह एक बाईपास की तरह कार्य करेगा। भगत ने योजना के लिए अवशेष राशि जारी करने का अनुरोध भी किया। इसे बाद मुख्यमंत्री धामी मेयर जोगेंद्र रौतेला के आवास पर पहुंचे और परिजनों से हालचाल पूछा। उन्होंने रौतेला की माता रेवती रौतेला से आशीर्वाद भी लिया।