लालकुआं (नैनीताल)। अपने शरीर पर चरस को टेप से बांधकर तस्करी कर रहे बागेश्वर निवासी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर सुभाषनगर दवाई फार्म के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे बाइक सवार को रोककर उसकी तलाशी ली गई। आरोपी ने अपने शरीर पर टेप लपेट कर 905 चरस छिपाई हुई थी जिसे बरामद कर लिया गया।
बिंदुखत्ता पुलिस चौकी प्रभारी मनोज चौधरी के ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रमेश चंद्र पांडे (38) निवासी ग्राम करौली पोस्ट बिलोना, जिला बागेश्वर, हाल निवासी नवाबी रोड स्थित शिव मंदिर हल्द्वानी है।