Sunday, August 31, 2025
Homeउत्तराखण्डVRS से जुड़ी इस योजना के बारे कर्मचारी जान लें, कुछ ही...

VRS से जुड़ी इस योजना के बारे कर्मचारी जान लें, कुछ ही समय के लिए दिया जा रहा विकल्प, पढ़ें और उठाएं फायदा

परिवहन निगम ने 55 साल से अधिक आयु के कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) का विकल्प दे दिया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहित मीणा के मुताबिक, पिछले साल निगम की 21वीं बोर्ड बैठक में कर्मचारियों को वीआरएस की सुविधा देने का प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति मिल गई थी। इस आधार पर निगम ने वीआरएस का विकल्प दिया है। उन्होंने बताया कि 55 साल से अधिक आयु के नियमित अधिकारी, कर्मचारी ही वीआरएस के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह योजना इस बार ही प्रभावी होगी, जिसके लिए 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। जो भी कर्मचारी वीआरएस लेगा, उसके खिलाफ कोई अनुशासनिक या विधिक कार्रवाई लंबित नहीं होनी चाहिए। न ही कोई विभागीय देयता होनी चाहिए। वीआरएस लेने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों को उस तिथि तक की ग्रेच्युटी, अवकाश नगदीकरण के साथ ही बची हुई सेवा अवधि के बेसिक वेतन व महंगाई भत्ते का 25 प्रतिशत भुगतान किया जाएगा। यह भी साफ किया गया है कि वीआरएस के आवेदन को स्वीकार या अस्वीकार करने का अधिकार निगम प्रबंधन का है। एमडी ने सभी मंडलीय प्रबंधकों को ऐसे आवेदकों की सूचना 15 जुलाई तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments