Wednesday, November 20, 2024
Homeउत्तराखण्डरुपये दोगुने करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

रुपये दोगुने करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

नानकमत्ता। रुपयों को दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर गिरोह के सरगना समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से ठगी गई 13.50 लाख की रकम में से आठ लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त कार, दोनाली लाइसेंसी बंदूक, दोगुने रुपये करने का झांसा देने वाली मशीन आदि बरामद किया है। बृहस्पतिवार को थाना परिसर में एसपी सिटी ने घटना का खुलासा किया। बताया कि नगर निवासी अमरीक सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपकर ग्राम टुकड़ी निवासी करनैल सिंह, उसकी पत्नी कुलविंदर कौर और ग्राम बनगवां थाना खटीमा निवासी इंद्रपाल सिंह पर रुपये दोगुना करने का झांसा देकर 13.50 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया था। बताया कि 31 मई की रात को जब रुपये दोगुने होने का समय था तभी कार से आए तीन लोगों ने मारपीट कर दोनाली बंदूक के बल पर आठ लाख रुपये, करनैल सिंह व इंद्रपाल सिंह का कथित रूप से अपहरण कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सरोजा रोड से घटना में शामिल इंद्रपाल सिंह, करनैल सिंह, उसकी पत्नी कुलविंदर कौर, नौगवांठग्गू थाना खटीमा निवासी सोहन सिंह, विजयपुर पकड़िया थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत निवासी बलविंदर सिंह व ग्राम रघुलिया थाना खटीमा निवासी गुरमेज सिंह को मय कार (यूके07बीएम-9065) के साथ दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से ठगी गई रकम में से आठ लाख रुपये, भूरे व सफेद रंग के नोट के बराबर कागज के टुकड़े, नोट दोगुने करने का झांसा देने वाली पारदर्शी शीशा सहित मशीन तथा दोनाली लाइसेंसी बंदूक बरामद की।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की।
बंदूक का लाइसेंस निरस्त, आर्थिक स्थिति भी की होगी जांच
नानकमत्ता। नोट दोगुना करने वाले गिरोह में शामिल रघुलिया थाना खटीमा निवासी गुरमेज सिंह पूर्व फौजी है। घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक भी गुरमेज की है। एसपी सिटी ने कहा कि बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई करने के साथ ही घटना में शामिल अपराधियों की आर्थिक स्थिति की जांच की जाएगी। अवैध तरीके से कमाए रुपयों और उससे बनाई गई संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
सरगना पर खटीमा कोतवाली में हत्या के प्रयास का मुकदमा है दर्ज
नानकमत्ता। नोट दोगुना करने वाले गिरोह के सरगना इंद्रपाल सिंह पर खटीमा कोतवाली में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। घटना में शामिल करनैल सिंह थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। थानाध्यक्ष केसी आर्य ने बताया कि करनैल सिंह पर विभिन्न मामलों के दस मुकदमे दर्ज हैं। शेष अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments