आज रविवार पांच जून को पेट्रोल डीजल के दामों में बदलाव नहीं हुआ है। देहरादून में पेट्रोल 95.44 रुपये तो डीजल 90.45 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। अगर आप अपनी गाड़ी की टंकी फुल कराने जा रहे हैं तो अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के रेट चेक कर लें।
आज तेल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव
आज रविवार को तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उत्तराखंड में सबसे सस्ता पेट्रोल रुड़की (हरिद्वार) शहर में, जबकि सबसे महंगा पेट्रोल पिथौरागढ़ जनपद में मिल रहा है।
सुबह छह बजे बदलती हैं तेल की कीमतें
हर दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इसके बाद तेल की नई कीमतें लागू की जाती है। इसमें कई तरह के टैक्स जोड़ने के बाद तेल के दाम तय होते हैं। इसके बाद पेट्रोल पंप संचालक ग्राहकों को पेट्रोल देते हैं।
कामर्शियल सिलिंडर 135 रुपये सस्ता
आयल कंपनियों ने कामर्शियल सिलिंडर की कीमत घटा उपभोक्ताओं को राहत दी है। दून में कामर्शियल सिलिंडर 135 रुपये सस्ता हुआ है। जबकि घरेलू सिलिंडर की कीमत स्थिर है। उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन लाल ने बताया अब उपभोक्ताओं को कामर्शियल सिलिंडर 2262.50 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले 2397.50 रुपये में मिल रहा था। जबकि घरेलू सिलिंडर 1022 रुपये के हिसाब से मिल रहा है। कहा घरेलू सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
तेल पर और राहत दे सकती उत्तराखंड सरकार
केंद्र की तरह इस बार भी अगर उत्तराखंड सरकार ने निर्णय लिया तो राज्य में पेट्रोल और डीजल और सस्ता हो जाएगा। बता दें कि 21 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई है। इससे बढ़ रही तेल कीमत पर अंकुश लगा।