रानीखेत (अल्मोड़ा)। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सेना की तरफ से तमाम कार्यक्रम शुरू कर दिए गए हैं। पर्यावरण संरक्षण तथा पृथ्वी बचाने के संकल्प के साथ कार्यक्रमों की शुरूआत की गई। स्वच्छता अभियान के साथ तमाम कार्यक्रमों को हरी झंडी दिखाई गई। सेना की कांगो ब्रिगेड गरुड़ डिवीजन के तहत घिंघारीखाल बटालियन ने पृथ्वी बचाने का संकल्प लिया। तीन दिनों तक कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सेना की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार केवल एक पृथ्वी की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्वच्छता अभियान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इसके बाद जैविक उत्पादों के उपयोग पर कार्यशाला का आयोजन किया गाय। प्रबंधन निदेशक महिला उमंग संस्था रानीखेत की तरफ से इसका संचालन किया गया। मृदा बचाओ आंदोलन जैसी वर्तमान पर्यावरणीय परियोजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। तीन दिनी कार्यक्रम में सैनिक, पूर्व सैनिक और नागरिकों के सहयोग से वृहद पौधरोपण किया जाएगा।
छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक, बेस्ट आउट आफ बेस्ट प्रतियोगिता होगी। इसमें मजखाली क्षेत्र के होटल व्यवसायी भी सहयोग करेंगे। रानीखेत को स्वच्छ और हरा-भरा रखने का संकल्प भी इस दौरान लिया जाएगा। कई विद्यालयों के बच्चों को जैव विविधता से लवरेज रानीखेत के जंगलों का भ्रमण कराकर वहां पर्यावरण से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई गईं।
सेना ने भी लिया रानीखेत को स्वच्छ और हर भरा रखने का संकल्प
RELATED ARTICLES