पिथौरागढ़। सीमांत जिले के प्रधान, ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के खाली पदों पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। पहले निर्धारित आरक्षण के बाद भी जिले में कई ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य के पद खाली थे। इन ग्राम पंचायतों में आरक्षित श्रेणी का पात्र उम्मीदवार नहीं मिलने से चुनाव प्रक्रिया नहीं हो पाई थी। 27 जून को जिले भर में ग्राम प्रधान के 13 रिक्त पदों और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 248 पदों पर चुनाव होंगे।पिथौरागढ़ जिले में लंबे समय से 13 ग्राम प्रधान और 248 वार्ड सदस्यों के चुनाव नहीं हो पाए थे। पूर्व में हुए पंचायत चुनावों में गलत आरक्षण के चलते रिक्त पदों पर उम्मीदवार नहीं मिल पाए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि 13 और 14 जून को नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। 15 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 16 जून को नाम वापसी और 17 जून को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 27 जून को मतदान और 29 जून को मतगणना होगी। उन्होंने सभी एसडीएम को शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।
डीडीहाट में 16 रिक्त पदों पर होंगे चुनाव
डीडीहाट (पिथौरागढ़)। डीडीहाट विकासखंड में 16 रिक्त पदों पर चुनाव होंगे। डीडीहाट विकासखंड के खोली चर्मा में ग्रामप्रधान का चुनाव होगा। इससे पूर्व खोली चर्मा के ग्राम प्रधान ने व्यक्तिगत कारणों से अपना त्यागपत्र दे दिया था। इसके अलावा जाख धौलेत की दो सीटों पर चोली चर्मा, दूनाकोट, बगजीबला, खीरी के दो सीटों, अटलगांव, साता, तिलाड़ी, जमतड़, सौगांव, भालूउड्यिार, अठखेत, बोराबुंगा में ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के चुनाव कराए जाएंगे।ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों के 13 रिक्त पदों और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 248 रिक्त पदों पर चुनाव कराने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। 27 जून को मतदान और 29 जून को मतगणना होगी। – एसएल आर्या, डीपीआरओ पिथौरागढ़।
चंपावत जिले में 219 सीटों पर उपचुनाव होगा13 जून से नामांकन, 27 जून को मतदान और 29 जून को होगी मतगणना
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिसूचना जारी की
चंपावत। चंपावत जिले में त्रिस्तरीय पंचायती उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। बृहस्पतिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने अधिसूचना जारी की। 13 जून से नामांकन, 27 जून को मतदान और 29 जून को मतगणना होगी।
चंपावत जिले में कुल 219 पंचायत प्रतिनिधियों के लिए चुनाव होगा। इसमें ग्राम पंचायत की 212, क्षेत्र पंचायत की पांच और ग्राम प्रधान की दो सीटों पर चुनाव होगा। ये सीटें पिछले दो सालों से खाली हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचस्थानी) संजीव रावत ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से नवंबर 2019 के बाद उपचुनाव नहीं हो सके थे। चंपावत जिले की ग्यारह ग्राम पंचायतें अस्तित्व में नहीं है लेकिन कलीगांव ग्राम पंचायत को छोड़ शेष दस पंचायतों में प्रशासकों के जरिए काम चलाया जा रहा है। कलीगांव ग्राम पंचायत में प्रधान है लेकिन ग्राम पंचायत की सभी सातों सीटें खाली हैं। इस वजह से इन पंचायतों का कामकाज प्रभावित हो रहा है।
इन सीटों पर होना है उपचुनाव:
ग्राम प्रधान: 5 (बाराकोट ब्लॉक में नदेड़ा, सिंगदा और सुंगरखाल एससी सीट, चंपावत ब्लॉक में ज्ञानखेड़ा एससी और पाटी ब्लॉक में वारसी ग्राम प्रधान।)
क्षेत्र पंचायत सदस्य: 2: बाराकोट के बैड़ा बैड़वाल एससी और पाटी के मछियाड़ सीट।
ग्राम पंचायत सदस्य: 212: (चंपावत ब्लॉक में 81, पाटी में 73, बाराकोट में 32 और लोहाघाट ब्लॉक में 26)
ये है उपचुनाव का कार्यक्रम:
13 और 14 जून: नाम निर्देशन पत्र जमा करने की तिथि।
15 जून: नामांकन पत्रों की जांच।
16 जून: शाम तीन बजे तक नाम वापसी।
17 जून: चुनाव निशान का आवंटन होगा।
27 जून: सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान।
29 जून: सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती होगी।
ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी
RELATED ARTICLES