डीडीहाट (पिथौरागढ़)। हर गांव तक सड़क पहुंचाने की सरकार की मंशा को सरकारी विभाग किस तरीके से पलीता लगा रहे हैं इसकी वानगी 10 साल पहले स्वीकृत हुई घिमाली- बगजीबला मोटर मार्ग पर देखने को मिलती है। घिमाली से बगजीबला तक चार किमी सड़क को 2012 में शासन से स्वीकृति मिल गई थी लेकिन आज तक एक इंच भी सड़क नहीं कट पाई है।
डीडीहाट तहसील मुख्यालय से 20 किमी की दूरी पर बसे बगजीबला के सामाजिक कार्यकर्ता महेश चंद्र जोशी ने बताया कि घिमाली से उनके गांव बगजीबला तक मोटर मार्ग को 2012 की तत्कालीन सरकार ने स्वीकृति दी थी। सड़क की स्वीकृति मिलते ही ग्रामीणों को लगा कि अब उनके गांव में दो साल के अंदर सड़क पहुंच जाएगी लेकिन लोक निर्माण विभाग डीडीहाट के अधीन आने वाली सड़क में स्वीकृति के 10 साल बाद भी टेंडर नहीं लगाए हैं। बगजीबला गांव के लोग वर्ष 2015 तक सड़क आने की राह देखते रहे लेकिन सरकारी विभागों की उदासीनता के चलते 2015 के बाद आधे से अधिक लोग गांव छोड़कर डीडीहाट तहसील मुख्यालय या फिर अन्य नगरीय क्षेत्रों की ओर पलायन कर गए।
लोक निर्माण विभाग के ईई जीएस थपलियाल ने बताया कि इस सड़क के निर्माण में भूमि अधिग्रहण, वन भूमि और सर्वे वाली जगह पर पेड़ों की अधिकता बाधा पैदा कर रहे थे। अब विभाग ने वन विभाग के साथ मिलकर इस सड़क का पुन: सर्वे कर लिया है।
2012 में मिली स्वीकृति, 10 साल में एक इंच नहीं कटी सड़क
RELATED ARTICLES