Wednesday, September 10, 2025
Homeउत्तराखण्डतीर्थ द्रोणासागर में निशानेबाजी ट्रेनिंग सेंटर खोलने का निर्णय

तीर्थ द्रोणासागर में निशानेबाजी ट्रेनिंग सेंटर खोलने का निर्णय

काशीपुर। काशीपुर डेवलपमेंट फोरम (केडीएफ) की बैठक में तीर्थ द्रोणासागर में गुरु द्रोणाचार्य को समर्पित आर्चरी (तीरंदाजी) व निशानेबाजी का ट्रेनिंग सेंटर खोलने और ओपन जिम व सेना में जाने वाले युवाओं को ट्रेनिंग सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।रविवार को तीर्थ द्रोणासागर परिसर में केडीएफ बैठक में सबसे पहले संस्था के फाउंडर ट्रस्टी व डायमंड डोनर डॉ. डीके अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद उनके बेटे शलभ अग्रवाल को डायमंड डोनर का सर्टिफिकेट देकर उनके पिता के स्थान पर ट्रस्टी नामित किया गया।
बैठक में महामंत्री का पद खाली होने पर योगेश जिंदल ने एक नाम शरत गोयल का जबकि दूसरा नाम पवन अग्रवाल का। नाम प्रस्तावित किया। इस पर शरत गोयल सभी ने सहमति दे दी। तीर्थ द्रोणासागर में गुरु द्रोणाचार्य को समर्पित आर्चरी, निशानेबाजी का ट्रेनिंग सेंटर खोलने और ओपन जिम एवं सेना में जाने वाले युवाओं के लिए ट्रेनिंग सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया।
बताया गया कि केडीएफ के प्रयासों और सांसद अजय टम्टा के सहयोग से एनई रेलवे में लंबित आरओबी की जांच पूरी कर रेलवे से पूर्ण क्लीयरनेस बिल्डर को दे दी है। आरओबी कार्यदायी संस्था दीपक बिल्डर्स के एमडी दीपक सिंघल ने केडीएफ को दो महीने में रेलवे क्रांसिंग के ऊपर आरओबी बनाने और अगले दो महीने में आरओबी पूरी तरह से चालू कराने का आश्वासन दिया है। बैठक में सभी ट्रस्टियों ने प्रमुख सचिव आरके सिधांशु का आभार जताया। उन्होंने केडीएफ की आरओबी निर्माण की प्राथमिकता में सहयोग किया। एसडीएम अभय प्रताप सिंह का आभार जताया। उन्होंने सभी सरकारी विभाग से सामंजस्य बनाने में मदद की।
ट्रस्टियों को बताया गया केडीएफ को इनकम टैक्स एक्सपेंसन प्राप्त हो गई है। इसके तहत केडीएफ को दान देने की स्थिति में कुल दानराशि के 50 फीसदी भाग को टैक्स फ्री की सुविधा मिलेगी। बताया कि इसके लिए संगठन ने दानियों की तीन श्रेणी बनाई हैं जिसमें डायमंड दीवार, गोल्ड दीवार व सिल्वर दीवार का निर्माण कराकर उस पर दानियों का नाम लिखा जाएगा। बैठक में योगेश जिंदल, डॉ. एसपी गुप्ता, डॉ. बीएम गोयल, डॉ. अरविंद शर्मा, पवन अग्रवाल, सुशील बंसल, शरत गोयल, कूलभूषण गर्ग, योगेंद्र जिंदल, अतुल असावा, अनुज सेठ, विनीत रावल, शलभ अग्रवाल, आयुशी नागर आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments