Thursday, September 11, 2025
Homeउत्तराखण्डरोडवेज की अव्यवस्थाओं को देखकर बिफरे डीएम, 20 हजार का ठोका जुर्माना

रोडवेज की अव्यवस्थाओं को देखकर बिफरे डीएम, 20 हजार का ठोका जुर्माना

रुद्रपुर। डीएम युगल किशोर पन्त ने बस स्टेशन पर गंदगी और अव्यवस्थाएं होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने रोडवेज पर 20 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया। इसके साथ ही रोडवेज बस स्टेशन परिसर की कैंटीन में फूड सेफ्टी का लाइसेंस नहीं होने व रेट लिस्ट चस्पा न करने पर दुकान बंद करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को डीएम युगल किशोर पन्त ने रोडवेज बस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। रोडवेज बस स्टेशन के प्रतीक्षालय में पंखा खराब पड़े थे, इस पर उन्होंने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए पंखे तत्काल सही कराने के निर्देश दिए। भीषण गर्मी में यात्रियों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था न होने पर भी कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने प्राथमिकता से शीतल पेयजल के लिए वाटर कूलर लगाने के निर्देश दिए।
कहा कि यात्रियों की यात्रा को सरल व सुखद बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सही की जाएं ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। निर्देशित करते हुए कहा कि सभी दुकानों पर अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट चस्पा की जाए ताकि किसी भी दशा में यात्रियों से अधिक धनराशि की वसूली न हो। उन्होंने यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त मात्रा में कुर्सियां व बैंच लगाने के भी निर्देश दिए। इधर, डीएम पन्त ने अग्रसेन चौक के पास स्थित पार्किंग स्थल का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पार्किंग स्थल निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने व नगर निगम को नाला सही करने के निर्देश दिए। वहीं मानसून सीजन को देखते हुए डीएम ने कल्याणी नदी का भी निरीक्षण किया। वहां एडीएम डॉ. ललित नारायण मिश्र, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी, एबी सिद्धार्थ आदि थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments