भवाली (नैनीताल)। कैंची धाम में 15 जून को लगने वाले मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करने के लिए 30 क्विंटल कागज की थैलियों का इस्तेमाल किया जाएगा। सब्जी और पानी के लिए ढाई लाख गिलास मंगाए गए हैं। कैंची धाम में हर साल 15 जून को लगने वाले मेले में सवा लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं। हजारों लोग तो महीने भर पहले कैंची पहुंचकर सेवा में जुट जाते हैं।
इस साल मंदिर ट्रस्ट ने सवा लाख लोगों को मालपुए उपलब्ध कराने के लिए 30 क्विंटल कागज की थैलियां बरेली से मंगाई हैं। प्रसाद के साथ मिलने वाली सब्जी कागज से बनाए गए गिलास में उपलब्ध कराई जाएगी। विशेष रूप से बनाए गए ढाई लाख गिलास भी पहुंच गए हैं। मंदिर कमेटी के प्रबंधक विनोद जोशी ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कागज से निर्मित सामग्री उपयोग में लायी जा रही है। मंदिर कमेटी के मुताबिक मेले में मिलने वाला प्रसिद्ध प्रसाद मालपुआ बनाने का काम 12 जून को पूजा अर्चना के साथ शुरू हो गया है। प्रसाद बनाने का काम मेला समाप्ति तक चलेगा। इस काम में शामिल लोगों को धोती पहनकर काम करना होगा। कमेटी का मानना हैं कि इस साल सवा लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। प्रसाद बनाने के लिए सामान मंदिर परिसर में पहुंचा दिया गया है। मेले के पूर्व शुरू होने वाला हनुमान चालीसा का पाठ भी शुरू हो गया है और यह पाठ भी लगातार चलेगा।
कैंची धाम में स्थापना दिवस की तैयारियां पूरी
भवाली (नैनीताल)। कैंची धाम स्थापना दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए मालपुए बनाना शुरू कर दिए हैं। 15 जून को सुबह भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाकर श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए लाइन से मंदिर दर्शन कर प्रसाद लेने की व्यवस्था की है। मंगलवार से पुलिस प्रशासन की ओर से ब्रीफिंग की जाएगी। मंगलवार शाम पांच बजे से यातायात डायवर्ट किया जाएगा। मंदिर प्रबंधक विनोद जोशी ने बताया कि बाबा की कृपा से सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने भक्तों से पुलिस प्रशासन के निर्देशों का पालन कर महाराज के दर्शन करने और प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।
15 को हनुमान मंदिर के पास होगा प्रसादी वितरण
हल्द्वानी। बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम स्थापना दिवस पर 15 जून को पूर्व नौसैनिक समिति की ओर से नैनीताल मार्ग स्थित हनुमान मंदिर के समीप बाबाजी का प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया जाएगा। पूर्व नौ सैनिक आनंद सिंह ठठोला ने बताया कि प्रसादी सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक वितरित की जाएगी।
तीस कुंटल कागज की थैलियों में बटेगा प्रसाद
RELATED ARTICLES