हल्द्वानी। राज्य बनने के बाद नैनीताल जिले के विभिन्न थानों में 154 हिस्ट्रीशीटर पंजीकृत हैं। इनमें 22 लापता हैं। कोतवाली रामनगर में सबसे ज्यादा हिस्ट्रीशीटर पंजीकृत हैं जबकि भीमताल और बेतालघाट थाने में एक भी हिस्ट्रीशीटर दर्ज नहीं है।
आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया की ओर से सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई सूचना में यह तथ्य सामने आए। राज्य बनने से अब तक कोतवाली रामनगर में 44, थाना बनभूलपुरा में 27, कोतवाली हल्द्वानी में 21, कालाढूंगी थाने में 20 और कोतवाली लालकुआं में 15 हिस्ट्रीशीटर दर्ज हैं। इसी तरह काठगोदाम थाने में 9, तल्लीताल थाने में 5, चोरगलिया और मुखानी थाने में 4-4, कोतवाली भवाली में 3, मुक्तेश्वर थाने और मल्लीताल कोतवाली में 1-1 हिस्ट्रीशीटर दर्ज है। इनमें से 22 हिस्ट्रीशीटर ऐसे हैं जो पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। बनभूलपुरा थाने से 7, कोतवाली रामनगर से 5, कोतवाली हल्द्वानी से 4, काठगोदाम और तल्लीताल थाने से 2-2 हिस्ट्रीशीटर लापता चल रहे हैं। बताया गया कि लापता हिस्ट्रीशीटरों की धकपकड़ के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर जा रही है।
राज्य बनने के बाद नैनीताल जिले में 154 हिस्ट्रीशीटर दर्ज
RELATED ARTICLES