चंपावत। योग न केवल थकान दूर करता है, बल्कि इससे मन और मस्तिष्क संतुलित रहने के साथ ही एकाग्रता भी बढ़ती है। एसएसबी पंचम वाहिनी की ओर से राजकीय डिग्री कॉलेज में सोमवार को आयोजित योग शिविर में एसएसबी के योग प्रशिक्षक अमरेश कुमार ने ये बातें कहीं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को योग की बारीकियां बताईं। योग का प्रदर्शन कर इसके फायदे बताए। 21 जून को विश्व योग दिवस के प्रस्तावित कार्यक्रम में जुड़ने की भी छात्र-छात्राओं से अपील की गई।
एसएसबी के कमांडेंट प्रमोद देवरानी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में एसएसबी खेल, योग आदि कार्यक्रम आयोजित करा रहा है। प्राचार्या डॉ. प्रणीता नंदा ने कहा कि योग और प्राणायाम शरीर को सेहतमंद रखने के साथ ही मानसिक स्फूर्ति भी देता है। इस दौरान लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। इससे जुड़ी भ्रांतियां भी दूर करने के लिए तथ्यात्मक जानकारी दी गई। इस मौके पर डॉ. विवेक कुमार, डॉ. अलका, एसएसबी के संजीव कुमार नाथ, बीरबल, लोहार विनायक, रणविजय सिंह, विनोद चंद, अर्ले प्रवीण, बलवंत खोलिया आदि थे।
डिग्री कॉलेज के छात्रों ने सीखे योगासन
RELATED ARTICLES